

मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव डबरा मुडौसी में मकान विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
मकान विवाद ने लिया हिंसक रूप
मैनपुरी: जिले के किशनी थाना क्षेत्र के गांव डबरा मुडौसी में मकान विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बहन-बहन के बीच मकान के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद का नतीजा है, जिसमें कई लोग चोटिल हुए हैं और तनाव व्याप्त है।
मकान को लेकर चल रहा था विवाद
देव श्री और उनकी बहन नेमश्री के बीच साझे मकान को लेकर वर्षों से चल रहा विवाद अब खुलकर हिंसक रूप ले चुका है। देव श्री का कहना है कि उन्होंने मकान को दो हिस्सों में बांटकर अपने हिस्से का निर्माण किया था। बावजूद इसके, नेमश्री, जिनके पास सरकार से कॉलोनी का पट्टा है, पूरे मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रही हैं। दोनों के बीच झगड़ा कई बार शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया।
मुकदमा और कानूनी कार्रवाई
इस विवाद को लेकर देव श्री के पति अतर सिंह ने न्यायालय में वाद संख्या 392/25 दायर किया है, जो अभी विचाराधीन है। वादी का आरोप है कि नेमश्री और उसके साथ आए अज्ञात लोग, 1 जून 2025 को सुबह करीब 11 बजे, उनके घर पहुंचे। आरोप है कि नेमश्री अपने बेटे सौरभ और अन्य रिश्तेदारों के साथ मकान पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया।
हिंसक घटना और मारपीट
आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर मकान का ताला तोड़ा और घर का सामान बाहर फेंक दिया। विरोध करने पर, देव श्री और उनके पति के साथ मारपीट की गई। दबंगों ने मकान के गेट पर दरवाजा लगा दिया और घर के अंदर दाखिल होने से रोक दिया। इस दौरान, प्रार्थिनी का मोबाइल भी छीन लिया गया, जिसका नंबर 9412213035 है। सभी आरोपी अवैध हथियार और लाठी-डंडों के साथ मकान के आसपास घुसे हुए हैं, और पीड़ितों को घर में प्रवेश करने से रोक रहे हैं।
पीड़ित का आरोप और पुलिस में शिकायत
पीड़िता ने कई बार पुलिस और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिए हैं। किशनी थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता का कहना है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या कर लेगी।