नहर में नहाने गई बच्ची वापस नहीं लौटी घर, जानें ऐसा क्या हुआ

नहर में नहाने गई मासूम वापस अपने घर सहग-सलामत नहीं पहुंची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 June 2025, 6:34 PM IST
google-preferred

औरैया: थाना क्षेत्र के बन का पुरवा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहाँ एक पांच वर्षीय बालिका का शव देर रात नहर में उतराता हुआ मिला। दोपहर में नहाने के लिए निकली मासूम बच्ची जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, लेकिन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद उसका शव परवाहा गांव के पास बम्बा में मिला।

नहाने गई थी बम्बा, वापस नहीं लौटी

बन का पुरवा निवासी बीटू राजपूत की पांच वर्षीय पुत्री वर्षा मंगलवार की दोपहर बिना किसी को बताए घर से पास के बम्बा में नहाने के लिए चली गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने उसे आसपास खोजना शुरू किया।

गाँव-गाँव में हुई तलाश, लेकिन नहीं मिली बच्ची

परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गांव और आसपास के इलाकों में घंटों तक तलाश की, लेकिन वर्षा का कहीं पता नहीं चला। मामला गंभीर होते देख, परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बच्ची की गुमशुदगी की खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोग स्वयं भी उसकी खोज में जुट गए।

आधी रात को मिला शव

करीब रात 12 बजे, परवाहा गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने बम्बा में एक शव उतराते हुए देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह शव वर्षा का ही है। तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। शव मिलते ही गांव में मातम छा गया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सूचना पर फफूँद थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

मासूम की मौत से गांव में शोक की लहर

वर्षा की आकस्मिक और रहस्यमयी मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। हर किसी की आंखें नम हैं और लोग परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से बम्बा क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी लगाने की मांग की है।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 17 June 2025, 6:34 PM IST