शातिर चोरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, लाखों रुपए का सामान किया पार, पढ़ें पूरी खबर

जिले में इन दिनों चोरों का आतंक चरम सीमा पर है। चोरों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और यही वजह कि अब आम जनता में दहशत का माहौल है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 July 2025, 3:44 PM IST
google-preferred
Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में इन दिनों चोरों ने अपना जाल फैला कर रखा है। चोरों में अब पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं है। जिस कारण आम जनता में दहशत का माहौल है। चोरी की वारदात के बाद पुलिस जांच करती है मगर उससे पहले पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, खबर जिले के मंगलपुर थाना इलाके से है जहां मंगलवार की सुबह कुदौली गांव में उस समय दहशत फैल गई जब एक घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित का बयान
गांव के रहने वाले रंजीत सिंह के घर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने अलमारी और बक्से का ताला तोड़ कर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब रंजीत की पत्नी नीलम देवी दैनिक कार्यों के लिए उठी तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा देख होश उड़ गए। तत्काल पीड़ित के द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर थाना पुलिस, 112 पुलिस, फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वाड पहुंची और घटना की तफ्तीश शुरू कर दी गई।
रंजीत सिंह ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र
पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया दिनांक 30 जून की रात मैं अपने घर 12:00 बजे सो गया था इसी दौरान रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग एक लाख रुपए नकद व सोने के बृजबाला, जंजीर, तीन अंगूठी, बेंदी, दो मंगलसूत्र, दो टॉप्स समेत अन्य जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरी होने की खबर तब लगी जब सुबह पांच बजे पत्नी नीलम दैनिक कार्य के लिए उठी तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था इस पर मेरी पत्नी जोर जोर से चिल्लाई तब ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी और डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई।
पूर्व राष्ट्रपति के गांव में हुई थी चोरी 
थाना क्षेत्र के परौंख गांव के रहने वाले बृजेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र ने बताया 28 जून को मेरे चचेरे भाई के घर पर जन्मदिन कार्यक्रम था, इसी कार्यक्रम में मेरी पत्नी व बच्चे गए हुए थे और वहीं पर रात रुके थे, मेरा घर गांव के बाहर बना है रात में मै और मेरा बेटा अनुराग घर के बरामदे में लेटे थे तभी रात दो बजे मेरे बेटे की नींद खुली तो देखा कि कमरे खुले पड़े हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। बक्से में रखे जेवरात और 7 हजार रुपए की नकदी व एक मोबाइल फोन गायब हो गया था। इसकी शिकायत 112 पुलिस को दी गई और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की।
चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
चोरी की घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है और रातों को जाग कर अपने सामान की स्वयं रक्षा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं उनका कहना कि रात्रि के समय ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की गश्त नहीं होती है इसके चलते चोरों के हौशले सातवें आसमान पर हैं।
पुलिस का क्या कहना है
मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कुदौली गांव के रहने वाले रंजीत सिंह की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की तफ्तीश शुरू की गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है लेकिन प्रथम दृष्टया चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। फिर भी पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना की जाएगी और इस चोरी का खुलासा जल्द किया जाएगा।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 1 July 2025, 3:44 PM IST