Lucknow News: टेंपो चालक को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत

टेंपो चालक सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 June 2025, 5:09 PM IST
google-preferred

लखनऊ: शहर के इटौंजा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जब एक टेंपो चालक को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब सीतापुर रोड स्थित कल्याणपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास टेंपो चालक और ई-रिक्शा चालक के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हाथापाई के दौरान टेंपो चालक सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। हादसे में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

झगड़े के बाद हुआ हादसा

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब सीतापुर रोड पर कल्याणपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास टेंपो चालक तौसीफ और ई-रिक्शा चालक के बीच सवारी बैठाने को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतनी बुरी तरह बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई के दौरान ई-रिक्शा चालक ने टेंपो चालक को धक्का दे दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टेंपो चालक को कुचल दिया। हादसे में टेंपो चालक की पहचान महोना नगर पंचायत वार्ड नंबर-8 शेख टोला निवासी 26 वर्षीय तौसीफ के रूप में हुई है। तौसीफ की मौत ने उसके परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।

ई-रिक्शा चालक और बस चालक फरार

हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला। वहीं, बस चालक भी तेज रफ्तार में घटना स्थल से फरार हो गया। दोनों आरोपी चालकों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

इटौंजा थाना प्रभारी मार्कंडेय यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दोनों आरोपी चालकों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के जरिए दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 6 June 2025, 5:09 PM IST

Advertisement
Advertisement