तांत्रिक युवक ने काटा अपना हाथ, बोला- देवी मां ने मांगी थी बलि, पढ़ें हैरान करने वाली ये खबर

जहां एक ओर धार्मिक आस्था का सम्मान जरूरी है तो वहीं दूसरी ओर अंधविश्वास और खतरनाक कर्मों से बचना भी जरूरी है। बलि के नाम पर एक युवक ने सरेआम खून फैला दिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 July 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

Kanpur News: कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही हाथ को काटकर देवी मां की इच्छा पूरी करने का दावा किया। यह घटना चौराहा पर उस समय हुई जब वह युवक अपने ध्यान और तांत्रिक क्रियाकलापों में लिप्त था। युवक का नाम रवि साहू है और वह घाटमपुर के बसंत विहार का निवासी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, रवि साहू का कहना है कि उसने देवी मां से सीधे संवाद किया है और देवी मां ने उसे बलि देने के लिए कहा है। युवक का यह भी कहना है कि उसे अपने कर्मों के फलस्वरूप इस दिशा में प्रेरित किया गया है, ताकि वह अपने कर्मों की शुद्धि कर सके। उसने अपने ही हाथ को काटने का निर्णय लिया और उसी समय उसने अपने हाथ को चाकू से काट डाला।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है, और उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है। पुलिस ने युवक को मेडिकल उपचार के बाद घर भेज दिया है, और उससे आगे की पूछताछ कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि यह घटना सामान्य से अलग और चिंता का विषय है। युवक के मानसिक स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ है या नहीं। साथ ही, पुलिस ने यह भी कहा कि किसी भी तरह का अनावश्यक अनुष्ठान या तांत्रिक क्रिया खतरनाक हो सकती है, और सामाजिक तथा कानूनी दृष्टिकोण से इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा।

इलाके में मचा हड़कंप

घटना के बाद इलाके के लोग हैरान और चिंतित हैं। कुछ लोगों का मानना है कि युवक का यह कदम धार्मिक या तांत्रिक अंधविश्वास का परिणाम है। वहीं, कुछ ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान देना जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं फिर न दोहराई जाएं।

Location : 

Published :