

देवरानी ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर जेठानी और उसके पति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप
अलीगढ़: जिले के थाना गोंडा क्षेत्र में मंगलवार को पारिवारिक विवाद हिंसक रूप ले बैठा। घरेलू कलह के चलते देवरानी ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर जेठानी और उसके पति पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
घरेलू विवाद बना हमले की वजह
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जेठानी और देवरानी के बीच काफी समय से घरेलू मामलों को लेकर तनातनी चल रही थी। घर के छोटे-छोटे मुद्दे आए दिन झगड़े का कारण बनते थे। मंगलवार को इसी विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।
देवरानी ने पति और देवर संग मिलकर किया हमला
बताया जा रहा है कि देवरानी ने पहले से रची साजिश के तहत अपने पति और देवर के सहयोग से जेठानी और उसके पति पर हमला बोल दिया। तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से दोनों को बेरहमी से पीटा। हमला इतना तेज था कि जेठ और जेठानी गंभीर रूप से घायल हो गए और वहीं गिर पड़े।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में दंपति को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर गोंडा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
पुलिस कर रही निगरानी
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों पक्षों के बीच पहले से चली आ रही रंजिश को देखते हुए पुलिस सतर्क है और गांव में निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो।