Meerut Crime: नाबालिक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जानें पूरा मामला

मेरठ में नाबालिक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 May 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

मेरठ: मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव अझौता में एक छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 17 वर्षीय अजरा के रूप में हुई है, जो हाई स्कूल की छात्रा थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, अजरा की मौत का मामला उस समय प्रकाश में आया जब उसकी छोटी बहन स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौटी। उसने देखा कि उसकी बहन अजरा पंखे से लटक रही है, जिससे परिवार और आसपास के लोग गहरे सदमे में आ गए हैं।

पंखें ले लटकी मिली अजरा

मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि अजरा की पिता पिछले पांच वर्षों से लापता हैं, जबकि उसकी मां असरा टाउन कॉलोनी में मकान में काम करने जाती हैं। अजरा की पांच बहनों में से तीन की शादी हो चुकी है। उस दिन बारिश के कारण स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी, इसलिए अजरा घर पर ही थी। जब उसकी बहन स्कूल से घर लौटी तो उसने देखा कि उसकी बहन अजरा पंखे से लटकी हुई है।

फेल होने से परेशान थी छात्रा

परिजनों और पड़ोसियों की शिकायत है कि अजरा ने हाई स्कूल की परीक्षा दी थी, जिसमें वह असफल हो गई थी। यह बात भी जानी जा रही है कि वह परीक्षा में असफल होने के कारण डिप्रेशन में थी या उसकी मानसिक स्थिति कैसी थी, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके।

जांच मे जुटी पुलिस

आपको बता दें कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है और लोग इस दुखद घटना के पीछे कारण जानने को उत्सुक हैं। पुलिस हर संभव कदम उठा रही है ताकि मामले का सही खुलासा हो सके और परिजनों को राहत मिल सके।

Location : 

Published :