Road Accident: भीषण सड़क हादसे में मासूम की मौत, परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर किया हंगामा

जौनपुर में वाहन चालक की गलती से हुई मासूम की मौत, घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 23 June 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मदेवा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने बालक के शव को थाने के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रह्मदेवा सपही गांव निवासी सुनील यादव उर्फ चिंटू जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी उठाने व बेचने का कार्य करता है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसका ट्रैक्टर मिट्टी लेकर जा रहा था। उसी समय ब्रह्मदेवा निवासी विकास यादव का 12 वर्षीय पुत्र, राज यादव उर्फ राजा, रास्ते में खड़ा था। चालक ने उसे गुटखा लाने को कहा। जब राज गुटखा लेकर आया, तो चालक चलती ट्रैक्टर से ही उससे गुटखा लेने लगा, जिससे राज ट्रैक्टर के अगले पहिए के नीचे आ गया। पहिए की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

परिजनों को समझाते पुलिसकर्मी ( सोर्स - रिपोर्टर )

चालक मौके से फरार

हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। इसी दौरान बालक के परिजन और ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। जब पुलिस शव को अंदर ले जाने लगी, तो महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से शव छीन लिया और थाने के सामने ही शव के साथ बैठकर विलाप करने लगीं।

पुलिस ने संभाली स्थिति

स्थिति को बिगड़ते देख कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया और बलपूर्वक महिलाओं से शव लेकर पिकअप वाहन में रखा गया। शव को काले किट में पैक कर जिला मोर्चरी हाउस भेजा गया। इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच काफी कहासुनी भी हुई, लेकिन बाद में अधिकारियों ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया और उन्हें उनके घर रवाना किया।

चालक की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी चालक की तलाश जारी है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोग घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Jaunpur

Published : 
  • 23 June 2025, 3:12 PM IST

Advertisement
Advertisement