रायबरेली में हादसा और मारपीट: दो घटनाओं ने लोगों को झकझोरा, पुलिस ने शुरू की जांच

रायबरेली के लालगंज में ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि रेलवे स्टेशन के पास एक दुकानदार को मारपीट का शिकार बनाया गया। दोनों घटनाओं से जिले में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 12:02 PM IST

Raebareli: जिले में बीते कुछ दिनों में दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरे मामले में एक दुकानदार को बुरी तरह से मारा-पीटा गया। दोनों घटनाओं ने पूरे जिले में चिंता और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

रायबरेली के लालगंज कस्बे में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मनीष सोनी अपनी बाइक से देर शाम घर लौट रहा था। जैसे ही वह सुल्तानपुर जाला के पास पहुंचा, तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में मनीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

रायबरेली में दबंगों का आतंक: पीड़ित पहुंचा एसपी ऑफिस, कहा- साहब! क्या गरीबों को नहीं मिला इंसाफ

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से शिकायत प्राप्त होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और फरार ट्रक चालक के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

दुकानदार पर हमलावरों का हमला

दूसरी घटना रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां कुछ दबंगों ने एक पटरी दुकानदार के साथ जबरदस्त मारपीट की। दुकानदार को गंभीर चोटें आईं हैं। इस घटना के बारे में दुकानदार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रायबरेली पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना रात्रि 11 बजे के आसपास हुई थी, जब दुकानदार अपने काम से लौट रहा था और अचानक छह दबंगों ने उसे घेर लिया। उनके साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।

रायबरेली में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का सघन अभियान, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व लहन नष्ट

पुलिस की प्रतिक्रिया

शिव शंकर सिंह शहर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना मिली और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 December 2025, 12:02 PM IST