Maharajganj News: जिस थाली में खाया, उसी में किया छेद, आरोपी गिरफ्तार किया तो हुआ लाखों की चोरी का खुलासा

महराजगंज में पंजाब पुलिस की टीम पहुंची। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 5:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र में पंजाब पुलिस की एक टीम पहुंची। जो एक बड़े चोरी के मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस मामले में चार लाख रुपये की चोरी का आरोप इरशाद नामक युवक पर है। जिसे पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था।

जानें पूरा मामला

घटना के अनुसार इरशाद नामक युवक पंजाब के अमृतसर शहर में एक फल की दुकान पर काम करता था। दो महीने पहले उसने दुकान से चार लाख रुपये चुराए और फरार हो गया। इस चोरी के मामले में पंजाब पुलिस ने युवक को एक सप्ताह पहले चौक थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया और रिमांड पर लेकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने की बरामदगी

पंजाब पुलिस ने इरशाद की निशानदेही पर चोरी किए गए चार लाख रुपये की बरामदगी शुरू कर दी है। आरोपित युवक ने चोरी के पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी थी, जबकि बाकी बचे हुए रुपये उसने अपने रिश्तेदारों को दे दिए थे। अब पंजाब पुलिस इरशाद के गांव कोल्हुई और परसामलिक क्षेत्र में उसके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है, ताकि पैसे को बरामद किया जा सके।

पुलिस का बयान

कोल्हुई थाना के एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में सहयोग मांगा था और उन्होंने पूरी तरह से पुलिस टीम को सहायता प्रदान की है। एसओ ने कहा कि आरोपित युवक को जल्द ही चोरी किए गए पैसे के साथ पंजाब पुलिस अपने साथ ले जाएगी।

Location :