Fatehpur News: रियानी रेलवे क्रॉसिंग पर केबल फॉल्ट से बिजली संकट, किसान-बुजुर्ग परेशान, पढ़ें पूरी खबर

फॉल्ट के कारण असोथर और चुरियानी उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्र भीषण बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 June 2025, 8:07 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रियानी रेलवे क्रॉसिंग के पास केबल फॉल्ट के कारण असोथर और चुरियानी उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्र भीषण बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह से बाधित बिजली आपूर्ति सोमवार दोपहर 1 बजे तक भी बहाल नहीं हो पाई थी। जिससे किसानों, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक ही लाइन पर दोनों उपकेंद्र

असोथर उपकेंद्र, जिसकी क्षमता 20 MVA है। असोथर नगर पंचायत और गाजीपुर, जरौली, नरैनी, घरवासीपुर, थरियांव जैसे छह ग्रामीण फीडरों को बिजली सप्लाई करता है। वहीं चुरियानी उपकेंद्र की क्षमता 10 MVA है। जानकारी के अनुसार राधानगर उपकेंद्र से असोथर क्षेत्र तक 33 हजार वोल्ट की लाइन चुरियानी उपकेंद्र से होकर जाती है। असोथर का लोड पहले से ज्यादा है और अब दोनों उपकेंद्रों को एक ही लाइन से जोड़कर चलाने की मजबूरी से बिजली आपूर्ति चरमरा गई है।

किसानों की बढ़ी चिंता

असोथर क्षेत्र के किसानों के सामने धान की नर्सरी बचाने का संकट खड़ा हो गया है। बिजली कटौती के कारण सिंचाई कार्य ठप है, जिससे खेतों में लगी नर्सरी सूखने लगी है। इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। साथ ही पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को हो रही भारी दिक्कत

भीषण गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों के लिए बिना पंखे-पानी के रहना बेहद मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि रात में नींद पूरी नहीं हो पा रही और महिलाएं खाना बनाने व अन्य घरेलू कामों में परेशानी झेल रही हैं। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि दोनों उपकेंद्रों को अलग-अलग लाइन से जोड़ा जाए, ताकि ऐसी समस्या दोबारा न हो।

प्रशासन सक्रिय, सुधार कार्य जारी

जब इस मामले में फतेहपुर के अधीक्षण अभियंता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि लाइन में केबल फॉल्ट आया है और सुधार कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से चालू की जाएगी, ताकि लोड कम हो सके। जिलाधिकारी फतेहपुर को भी इस समस्या की जानकारी दी गई है और उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 9 June 2025, 8:07 PM IST