Gorakhpur: जनपद में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गगहा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जमीन विवाद को लेकर मारपीट और जान से मारने का प्रयास करने के आरोप में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या था मामला?
गगहा थाना क्षेत्र के सहुआकोल गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद हिंसा में तब्दील हो गया, जब आरोपियों ने वादी पक्ष और उनके परिजनों पर हमला किया। इस हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/125/109/118(1)/76 बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जयप्रकाश यादव, संजीत यादव, रणविजय यादव और रवि विश्वकर्मा के रूप में हुई है। ये सभी सहुआकोल गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इन चारों को गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह विवाद भूमि हिस्सेदारी को लेकर था और गुस्से में आकर उन्होंने यह हिंसक कदम उठाया।
अभियुक्तों पर गंभीर आरोप
गिरफ्तार अभियुक्तों पर आरोप हैं कि उन्होंने केवल भूमि विवाद को लेकर मारपीट और जान से मारने का प्रयास किया, बल्कि इस घटना में एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। इन आरोपों के कारण यह मामला संवेदनशील बन गया है और पुलिस इसे गंभीरता से देख रही है।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी टीम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजुल कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक दयाशंकर यादव, उप निरीक्षक राहुल कुमार सिंह, और का0 एकांश सिंह शामिल थे। इन अधिकारियों की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया।

