10 साल से था फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानें क्या था पूरा मामला

एक दशक से फरार चल रहा आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 June 2025, 12:31 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक दशक से मारपीट के मामले में आरोपी फरार चल रहा था। जिसको आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पर गैर-जमानती वारंट जारी था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।

2014 में हुई थी घटना

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2014 में थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गंभीर मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में संबंधित आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन तभी से आरोपी फरार हो गया।

कोर्ट में नहीं हुआ पेश

इस मामले में आरोपी को कई बार कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन भेजे गए, लेकिन उसने किसी भी तारीख पर हाजिरी नहीं दी। इसके बाद न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सघनता से उसकी तलाश शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी एक पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने गांव में छिपा हुआ है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां छापा मारा और आरोपी को धर दबोचा।

10 वर्षों तक पुलिस को चकमा देता रहा आरोपी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पिछले 10 वर्षों से अलग-अलग स्थानों पर रहकर पहचान छुपाता रहा। वह नाम बदलकर मजदूरी जैसे छोटे-मोटे कार्य करता था, जिससे उसका कोई स्थायी ठिकाना नहीं बन पाया। इसी कारण से पुलिस को उसे पकड़ने में इतनी देरी हुई।

पुलिस ने भेजा जेल

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इतने वर्षों तक वह किन-किन जगहों पर छिपा रहा और किसने उसकी मदद की। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून से बचना अब मुमकिन नहीं है। जो भी आरोपी फरार चल रहे हैं, उन पर इसी तरह से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे ऐसे अपराधियों की सूचना पुलिस को दें।

Location :