एनआईए का बड़ा खुलासा: बिहार से खालिस्तानी आतंकवादी शरणजीत गिरफ्तार, जानें किस आतंकी वारदात को दिया था अंजाम

एनआईए ने बिहार के गया जिले से खालिस्तानी आतंकी शरणजीत कुमार को गिरफ्तार किया, जो अमृतसर मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी था। शरणजीत ने वेश बदलकर कई महीनों तक शेरघाटी में छिपकर अपनी आतंकवादी गतिविधियां चलाई। एनआईए की इस गिरफ्तारी ने आतंकवाद की अंतरराष्ट्रीय साजिशों का पर्दाफाश किया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 September 2025, 11:06 AM IST
google-preferred

Bihar: बिहार के गया जिले से राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने एक खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार था। गिरफ्तार आतंकी का नाम शरणजीत कुमार है और उसे वेश बदलकर गया के शेरघाटी में छिपा हुआ पाया गया। एनआईए की टीम को मिली सूचना के बाद शुक्रवार की रात शेरघाटी के गोपालपुर गांव में छापेमारी की गई, जिसमें शरणजीत को पकड़ा गया।

शरणजीत कुमार का आतंकवादी इतिहास

शरणजीत कुमार पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला का निवासी है। शरणजीत कुमार बीते 15 मार्च 2025 को अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला मामले में प्रमुख आरोपी था। इस हमले में दो बाइक सवार आतंकियों ने ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर ग्रेनेड फेंका था, जिससे मंदिर की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस हमले के पीछे शरणजीत का सक्रिय हाथ था। एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि इस हमले में यूरोप, अमेरिका और कनाडा में बैठे हैंडलरों की भी साजिश शामिल थी।

मुंबई में एक करोड़ लोगों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, 400 किलो RDX और 14 आतंकवादी…

कई बार बदली अपनी पहचान

शरणजीत ने इस हमले के बाद अपना वेश बदल लिया था और वह कभी ट्रक ड्राइवर तो कभी किसी अन्य पहचान के तहत अपनी गतिविधियों को संचालित करता था। वह जीटी रोड के एक लाइन होटल में ठिकाना बनाकर लगातार अपनी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

हमले के दो दिनों पहले किया था यह काम

एनआईए की टीम और स्थानीय पुलिस ने गोपालपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर एक छापेमारी के दौरान शरणजीत को गिरफ्तार किया। इससे पहले शरणजीत ने बटाला में 1 मार्च 2025 को ग्रेनेड की खेप प्राप्त की थी, जिसे उसने अपने साथियों को हमले के ठीक दो दिन पहले सौंपा था। हमले के बाद वह फरार हो गया था और कई महीनों तक अपने ठिकाने को बदलता रहा।

नेपाल में Facebook और WhatsApp समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स बैन, जानिये ऐसा क्या हुआ?

शरणजीत को चंडीगढ़ भेजने की तैयारी

गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने शरणजीत से पूछताछ शुरू कर दी है और उसे चंडीगढ़ भेजने की तैयारी कर ली है। इस कार्रवाई से सुरक्षा एजेंसियों को खालिस्तानी आतंकवाद के फैलते हुए नेटवर्क और उसकी अंतरराष्ट्रीय साजिशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।

2023 में भी था सक्रिय

यह पहली बार नहीं है कि शरणजीत कुमार की आतंकवादी गतिविधियां सामने आई हैं। इससे पहले 2023 में भी वह सक्रिय था और कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा था। उसका नाम भारत में आतंकवादी घटनाओं में बार-बार जुड़ता रहा है। एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से आने वाले दिनों में और भी कई साजिशों का खुलासा हो सकता है।

Location :