Mainpuri News: दहेज उत्पीड़न में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पति-पक्ष पर हत्या का आरोप

भोगांव में नवविवाहिता सुमित यादव की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों ने दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 November 2025, 1:13 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के छोटी हवेलियां, मौजपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार मृतिका शिव यादव, पत्नी सुमित यादव, का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही ससुराल और गांव के लोगों में खलबली मच गई। खबर पाकर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची।

शादी को अभी नहीं गुजरे थे आठ महीने

मृतिका की शादी 2 मार्च 2025 को सुमित यादव के साथ हुई थी। मृतका का मायका नवादा एलाऊ बताया जा रहा है। मायके वालों ने बताया कि बेटी की शादी के बाद से ही उसके ससुराल से दहेज को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। उनका कहना है कि बेटी ने कई बार फोन पर बताया कि उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और उस पर मानसिक व शारीरिक दबाव बनाया जा रहा है।

मैनपुरी में स्टे ऑर्डर की खुली धज्जियां: प्लॉट पर जबरन जुताई, पीड़ित को जान से मारने की धमकी

“हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया”

मायके पक्ष के लोगों ने यह गंभीर आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया। परिजनों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो कमरे की स्थिति इस बात का संकेत दे रही थी कि घटना संदिग्ध है और इसे आत्महत्या बताना सिर्फ एक पर्दा डालने जैसा है। मृतका की मां ने कहा, “मेरी बेटी कभी ऐसा कदम नहीं उठा सकती। उसे मारा गया है और फिर सबूत मिटाने के लिए फांसी पर लटका दिया गया।”

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना भोगांव के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मृतका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर प्राप्त हो चुकी है। इस तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के असली कारण का पता लगाया जा सकेगा।

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

मृतका के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को इंसाफ तभी मिलेगा जब दोषियों को कठोरतम सजा दी जाएगी।

मैनपुरी में न्याय की गुहार लगाने गई पीड़िता, पुलिस की लापरवाही से परेशान; जानें पूरा मामला

“न्याय में कोई कमी नहीं रहने देंगे”

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वह इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्य ही मामले की दिशा तय करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि यदि परिजनों के आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी पक्ष पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 15 November 2025, 1:13 PM IST