New Delhi: जज पर बदमाश ने सड़क पर किया जानलेवा हमला, वारदात के बाद बोला- पुलिस कुछ नहीं कर सकती

दिल्ली के कृष्णा नगर में कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पर रोडरेज में बाइक सवार बदमाश ने हमला कर दिया। आरोपी ने गेट खोलकर जज को पीटा, फोन लूटने की कोशिश की और धमकी देते हुए फरार हो गया। जज ने ड्यूटी पूरी करने के बाद थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 December 2025, 6:18 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में कड़कड़डूमा कोर्ट के एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को एक बाइक सवार बदमाश ने बीच सड़क पर न केवल रोका, बल्कि कार का गेट खोलकर उन्हें पीट डाला। घटना उस समय हुई जब जज कोर्ट ड्यूटी पर जा रहे थे। बदमाश का दुस्साहस इतना था कि उसने कार में रखा जज का मोबाइल लूटने की भी कोशिश की।

घटना आजाद नगर मेट्रो स्टेशन की रेड लाइट के पास हुई। पीड़ित जज बलविंदर सिंह अपनी कार से कड़कड़डूमा कोर्ट जा रहे थे। दिल्ली में संवैधानिक पद पर होने के बावजूद उनके पास पुलिस सुरक्षा नहीं है। रोज की तरह वह सुबह घर से निकले, लेकिन बीच रास्ते पर एक खतरनाक रोडरेज ने उन्हें हिलाकर रख दिया।

ये कैसी मोहब्बत: महबूबा के लिए मां-बेटी को मार डाला, वारदात के बाद करवाया अंतिम संस्कार

ओवरटेक के बाद भड़का बाइक सवार, गेट खोलकर शुरू कर दी पिटाई

एफआईआर के अनुसार, जैसे ही जज रेड लाइट के पास पहुंचे, पीछे से आ रहा बाइक सवार गलत तरीके से ओवरटेक कर उनकी कार के बिल्कुल आगे आकर धीमी गति से बाइक चलाने लगा। जज ने हल्का सा हॉर्न दिया तो बदमाश आगबबूला हो उठा। उसने अचानक बाइक रोक दी, तेज कदमों से कार की ओर आया और जबरन कार का गेट खोलकर जज पर हमला कर दिया।

जज के अनुसार, बदमाश ने गर्दन पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश की, गालियां दीं और धमकाया। कार में रखा फोन उठाने का भी प्रयास किया। घटना के दौरान सड़क पर भीड़ जमा होने लगी, तब जाकर बदमाश पीछे हटा।

Goa के Arpora Night Club में बड़ा हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, अब तक 23 लोगों की मौत

बाइक की नंबर प्लेट नहीं थी, पहचान छिपाने की चाल?

जज ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश की बाइक की फोटो लेने की कोशिश की, लेकिन बाइक पर नंबर प्लेट बिल्कुल नहीं थी। इससे स्पष्ट है कि आरोपी अपनी पहचान छिपाकर ही चल रहा था। जब जज ने कहा कि वे पुलिस को बुलाएंगे, तो बदमाश एक बार फिर धमकी देते हुए बोला- “मेरे ऊपर कई केस हैं… पुलिस और कोर्ट मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।” धमकी देने के बाद वह बाइक लेकर भाग गया।

जज ने ड्यूटी पूरी की, फिर थाने जाकर दर्ज करवाया केस

हमले का शिकार होने के बावजूद जज डरे नहीं। उन्होंने कड़कड़डूमा कोर्ट पहुंचकर अपनी ड्यूटी निभाई। सभी मामलों की सुनवाई की और इसके बाद सीधे कृष्णा नगर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, हमला, आपराधिक धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

जज के पास सुरक्षा नहीं, बड़ा सवाल

दिल्ली में न्यायिक अधिकारियों पर पहले भी हमले हो चुके हैं, ऐसे में एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पर खुलेआम सड़क पर हुआ हमला, वह भी तब जब उनके पास कोई सुरक्षा नहीं थी, कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि आरोपी बेखौफ था और उसकी हरकतों से ऐसा लग रहा था कि वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान के लिए उसके चेहरे के स्केच तैयार किए जा रहे हैं। घटनास्थल के आसपास के मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच जारी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 December 2025, 6:18 AM IST