Muzaffarnagar Crime News: इलाज के दौरान युवती से छेड़छाड़, भाजपा नेता पर लगा आरोप; जानिये पूरा मामला

क्लीनिक पर इलाज कराने पहुंची युवती से कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 9 June 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित क्लीनिक पर इलाज कराने पहुंची युवती से कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि क्लीनिक संचालक, जो भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुका है, ने इलाज के बहाने उसके साथ अशोभनीय हरकतें कीं। मामले की सूचना मिलते ही युवती के परिजन क्लीनिक पहुंचे, जहां कथित रूप से उनके साथ मारपीट भी की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह इलाज के लिए उक्त डॉक्टर के पास गई थी, लेकिन जांच के दौरान डॉक्टर ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया और शारीरिक छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने पर डॉक्टर ने उसे धमकी दी और वहां से जाने को कहा।

आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई

इस घटना की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन क्लीनिक पहुंचे और डॉक्टर से जवाब तलब किया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। क्लीनिक पर हंगामा होते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और पीड़िता व उसके परिजनों की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया।

आरोपी पर मुकदमा दर्ज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी डॉक्टर भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुका है और लंबे समय से क्षेत्र में निजी क्लीनिक चला रहा है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छेड़छाड़, धमकी और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मामले की निष्पक्ष जांच का दावा

वहीं दूसरी ओर आरोपी पक्ष ने भी पुलिस को एक तहरीर सौंपते हुए परिजनों पर मारपीट और क्लीनिक में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच का दावा कर रही है।

जांच के आधार पर उचित कार्रवाई

भोपा थाना प्रभारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :