Moradabad Crime News: सोना तस्करी गैंग का भंडाफोड़, पूर्व सभासद जाहिद मेंबर पर कार्रवाई; जानें पूरा मामला

टांडा के पूर्व सभासद जाहिद मेंबर को मूंढापांडे पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 28 May 2025, 12:48 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक और आरोपी, टांडा के पूर्व सभासद जाहिद मेंबर को मूंढापांडे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी मिला है। जाहिद का नाम दुबई से लौटे चार तस्करों ने पूछताछ के दौरान उजागर किया था। इस मामले में अब तक कुल 13 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से अब तक चार तस्कर और एक फाइनेंसर सहित पांच गिरफ्तार हो चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर हुई थी, जब दुबई और सऊदी से लौटे छह युवकों और उनके चालक का पुराने टोल के पास अपहरण कर लिया गया था। सूचना मिलते ही एसएचओ राजीव कुमार शर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों बाद ही मुठभेड़ में दो बदमाशों, तौफीक उर्फ तुफैल और रजा चौधरी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि तस्करों के पेट में सोने के कैप्सूल छिपे होने के कारण उनका अपहरण किया गया था।

युवकों के पेट में पाए गए सोने के कैप्सूल

बाद में सभी युवकों का एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कराया गया। इनमें से चार युवकों के पेट में सोने के कैप्सूल पाए गए, जिनकी पहचान शाने आलम, मुत्तलिब, अजरूद्दीन और जुल्फेकार अली के रूप में हुई। जिला अस्पताल में भर्ती कराकर केले, बिरयानी आदि खिलाकर शौच के जरिए अब तक 28 सोने के कैप्सूल निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने चारों तस्करों के साथ-साथ फाइनेंसर जाहिद मेंबर और अन्य सहयोगियों—रिजवान, मुहम्मद हारून, हाजी शरीफ, हाजी अनीस, जुनैद, वसीम, गुड्डू और पप्पू—के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

गैंग में फाइनेंसरों के साथ ट्रैवल एजेंट और डॉक्टर भी शामिल हैं। तीन तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, जबकि मुत्तलिब के पेट में दो कैप्सूल फंसे होने के कारण उसे रिमांड पर लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब तक फरार फाइनेंसरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

जाहिद मेंबर को किया गया गिरफ्तार

सोमवार को टांडा के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी जाहिद मेंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वह पूर्व में टांडा नगर पालिका का सभासद रह चुका है और चावल कारोबारी के रूप में खुद को प्रस्तुत करता है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

Location : 

Published :