सुसाइड करने जा रहा था अधेड, राहगीरों ने देखा तो…

जिले में एक बड़ा हादसा होने से बच गया, अगर लोग मौके पर नहीं आते तो जान चली जाती। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 June 2025, 2:24 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब एक अधेड़ व्यक्ति आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर लेट गया। यह घटना जसोदा स्टेशन के पास गेट नंबर 105 की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद राहगीरों ने समय रहते सतर्कता दिखाई और गेटमैन को सूचना दी। जिससे अधेड़ की जान बचाई जा सकी।

राहगीरों ने दिखाई सूझबूझ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जसोदा स्टेशन के पास गेट नंबर 105 के पास एक अधेड़ व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर जा लेटा। वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने तुरंत स्थिति को गंभीरता से लिया और गेटमैन को सूचना दी। जिससे समय पर मदद संभव हो सकी।

गेटमैन और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाई जान

सूचना मिलने पर गेटमैन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से अधेड़ व्यक्ति को ट्रैक से हटाया। यदि थोड़ी भी देर हो जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। गेटमैन की तत्परता और राहगीरों की सतर्कता के चलते एक अनमोल जान बचा ली गई।

अधेड़ मानसिक तनाव में बताया जा रहा

अधेड़ व्यक्ति की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार वह मानसिक तनाव में था और इसी वजह से आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में नहीं लिया, बल्कि मानवीयता दिखाते हुए परिजनों को सूचना देकर बुलाया और अधेड़ को उनके सुपुर्द किया।

परिजनों को सौंपा गया व्यक्ति

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि व्यक्ति पिछले कुछ समय से तनाव और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने समझदारी से काम लेते हुए उसे किसी कानूनी कार्रवाई में नहीं घसीटा और परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गेटमैन और पुलिस की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कदम न उठाया गया होता तो यह मामला किसी बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था।

Location : 

Published :