Meerut Murder: रोडवेज चालक की हत्या पर बड़ा खुलासा, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

मेरठ पुलिस ने रोड़वेस चालक की हत्या का खुलासा कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 June 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

मेरठ: जनपद के थाना गंगानगर क्षेत्र में हुई 65 वर्षीय मूलचंद त्यागी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह गंगानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मूलचंद त्यागी का शव मवाना रोड स्थित एमआईटी स्कूल के पीछे पड़ा हुआ मिला था जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंचे थी और पूरे मामले की जांच पड़ताल की थी।

सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए आरोपी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तभी से पुलिस की दो टीम इस हत्या के मामले में काम कर रही थी लगातार सारे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर आजाद पुत्र राजीव, उदय पुत्र दयाचंद, शिवा पुत्र बबली निवासी कसेरूबक्सर थाना गंगानगर मृतक के पुत्र अमित त्यागी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि मृतक के पिता के करीब एक लाख तीस हजार रुपए आजाद पर थे जिसके बार-बार तकादा करने के बाद आजाद पैसे नहीं दे रहा था।

आरोपी का कबूलनामा

वहीं पकड़े गए आजाद ने पुलिस को बताया कि मूलचंद त्यागी बार-बार उनकी बेइज्जती करते थे जिसका उसे बुरा लगा और उसने उनकी हत्या की योजना बनाई जिसमें उसने अपने दो दोस्त उदय और शिवा को भी शामिल कर लिया और एमआईटी स्कूल के पास खेत में ले जाकर बैल्ट से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए।

पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी गंगानगर अनूप सिंह का कहना है कि तीनों आरोपियों को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौ तस्करों से देर रात हुई मुठभेड़

देर-रात थाना भावनपुर प्रभारी कुलदीप सिहं अपने थाने की टीम के साथ गांव लडपुरा के पास रिंग रोड पर मुखबिर की सूचना पर गौ तस्करों की तलाश के लिए चैकिंग अभियान चला रखा था। तभी उन्हें सामने से एक पल्सर मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई पड़ी उस मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। पुलिस ने जब उन पर टोर्च मारते उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किया। जिससे उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई ओर तीनों नीचे गिर गए। जिसके बाद एक गौ तस्कर ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग के दौरान गौ तस्कर शोएब पुत्र इशाक निवासी खुशहाल कॉलोनी लिसाड़ी गेट घायल हो गया वहीं पुलिस टीम ने भाग रहे उसके दो अन्य साथी अब्दुल आहद पुत्र गुलफाम निवासी महफूज मस्जिद के पास उजमन गार्डन लिसाड़ी गेट ओर साजिद निवासी नाजिम चौक थाना दादरी गाजियाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 6 June 2025, 1:35 PM IST