बच्चों का खेल बना हिंसा की वजह: मासूमों के झगड़े में दबंगों ने महिला और बच्चों को पीटा, पढ़ें पूरी खबर

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सेवारामपुर में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बच्चों के आपसी विवाद के बाद कुछ दबंगों ने न केवल बच्चों के साथ, बल्कि उनकी मां के साथ भी मारपीट की। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 14 August 2025, 6:50 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सेवारामपुर में एक बच्चों के खेल को लेकर हुआ मामूली विवाद उस समय बेकाबू हो गया जब गांव के ही कुछ दबंगों ने न केवल बच्चों के साथ मारपीट की, बल्कि बचाव करने आई मां के साथ भी बर्बरता से पेश आए।

बच्चों का खेल बना हिंसा की वजह

घटना तब शुरू हुई जब गांव की रहने वाली सरोज, पत्नी आज्ञाराम के बच्चे पास ही रहने वाले रूस (Rous) के बच्चों के साथ खेल रहे थे। खेल के दौरान बच्चों के बीच कुछ आपसी कहासुनी हो गई। बच्चों के इस छोटे से झगड़े को देखने के बाद गांव के ही मुकेश और राजेश नामक दबंगों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पीड़िता के बच्चों को पीटना शुरू कर दिया।

मां को बचाने पर महिला से भी मारपीट

जब सरोज को अपने बच्चों के साथ हो रही मारपीट की जानकारी मिली, तो वह उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं। लेकिन दबंगों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी। सरोज के विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी गई। घटना में महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

इस बर्बरता की पूरी घटना पास के एक घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग बच्चों और महिला पर हमला कर रहे हैं और अन्य लोग मूकदर्शक बने खड़े हैं। CCTV फुटेज के वायरल होने के बाद अब यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और लोग पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।

पीड़िता की शिकायत

मारपीट से बुरी तरह घायल सरोज ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे सामान्य रूप से खेल रहे थे। बच्चों में मामूली कहासुनी हुई थी, लेकिन मुकेश और राजेश ने अपने परिवार के साथ आकर मेरे बच्चों को मारा और जब मैंने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो मुझ पर भी हमला किया गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी या पूछताछ नहीं की गई, जिससे उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है।

Location :