

यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के वांछित अभियुक्त पर प्रयागराज में शिकंजा कसा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महाराष्ट्र का वांछित प्रयागराज से गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बुधवार को धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना नायगांव, जिला पालघर महाराष्ट्र में इस केस में मामला दर्ज हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संगमलाल विश्वकर्मा पुत्र मूलचन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम पचवर, थाना लालापुर, प्रयागराज के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने आरोपी से 1 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त को ग्राम पचवर, थाना क्षेत्र लालापुर, प्रयागराज में घर के सामने से बुधवार की सुबह से गिरफ्तार किया।
महाराष्ट्र पुलिस ने एसटीएफ उ०प्र० से संगमलाल विश्वकर्मा की गिरफ्तार के लिए सहयोग मांगा था। जिस पर एसटीएफ प्रयागराज के लिए टीम का गठन किया गया।
मुखबिर की सूचना पर यूपी एसटीएफ और महाराष्ट्र टीम की संयुक्त कार्यवाही में वांछित अभियुक्त संगमलाल विश्वकर्मा को उसके घर के सामने ग्राम पचवर, थाना क्षेत्र लालापुर, कमिश्नरेट प्रयागराज से करीब 9:50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह ग्राम पचवर, थाना लालापुर, प्रयागराज का मूल निवासी है। वह करीब 6 वर्षों से पालघर, महाराष्ट्र में सपरिवार रह रहा था और वहीं पर स्थित टीपीएच कंजुमर प्रॉडक्टस् प्रा०लि० में एकाउण्टेन्ट के पद पर कार्य करता था।
उसने बताया कि उपरोक्त कम्पनी में कार्य करने के दौरान वह ग्राहकों को विक्रय की गयी सामग्री / सामान के बिल तैयार कर उसका भुगतान अपनी पत्नी के खाते में करवाने लगा। वह बिल/इन्वाइस को नष्ट करने के साथ ही साथ सॉफ्टवेयर से भी डिलीट कर देता था।
पुलिस ने बताया कि कुछ समय बाद कम्पनी के मालिक और अन्य कर्मियों को इसकी भनक लगने पर उन्होंने आरोपी से पूछताछ की।
धोखाधड़ी में फंसने के डर से वह फरवरी 2025 में नौकरी छोडकर अपने परिवार के साथ वापस अपने गाँव पचवर, प्रयागराज आ गया और छिपकर रहने लगा।
आरोपी संगमलाल पर धोखाधड़ी मामले में थाना नायगांव जनपद पालघर महाराष्ट्र में मु०अ०सं० 188/2025 धारा 316 (4)/318(4)/336(2)/336(3)/338/238.3(5) बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना लालापुर, कमिश्नरेट प्रयागराज में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस अभियुक्त को अपनी अभिरक्षा में महाराष्ट्र ले जाने के लिए कोर्ट में ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्यवाही कर रही है।