Kishtwar Encounter: सिंहपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फिर मुठभेड़, दोनों ओर से गोलाबारी; सर्च ऑपरेशन तेज

किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ जिले के एक दुर्गम इलाके में उस वक्त शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 22 January 2026, 1:37 PM IST
google-preferred

Jammu: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ जिले के एक दुर्गम इलाके में उस वक्त शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

पांचवें दिन सर्च ऑपरेशन

जिला किश्तवाड़ के उपमंडल छात्रू  के सिंहपुरा इलाके में आज लगातार पांचवें दिन चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर आतंकियों से संपर्क होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दोबारा कॉन्टेक्ट स्थापित हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हो गई। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मुठभेड़ के चलते पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। एहतियातन स्थानीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

फिलहाल मुठभेड़ जारी है और दोनों ओर से फायरिंग की आवाजें सुनी जा रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुठभेड़ में हुए नुकसान को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

Location : 
  • Jammu-Kashmir

Published : 
  • 22 January 2026, 1:37 PM IST

Advertisement
Advertisement