Mainpuri News: अन्तरजनपदीय चोरी गैंग का सरगना गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण व नगदी बरामद

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को भोगांव थाना पुलिस और सर्वालन्स टीम ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 June 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जिले की पुलिस ने अन्तरजनपदीय चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह थाना भोगांव, थाना बेवर और थाना बिछवा क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने संयुक्त रूप से भोगांव थाना पुलिस और सर्वेलांस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सूरज को गिरफ्तार किया।

घटना की जानकारी और चोरी की वारदातें

पुलिस के अनुसार, 27 मई 2025 को थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम विनोदपुर में रात के समय चोरों ने एक धर्मशाला में रखे सोने-चांदी के आभूषण बक्से से चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद 28 अप्रैल 2025 को थाना बिछवा के नगला कवीश्वर क्षेत्र में भी अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे आभूषण चोरी किए गए थे। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तफ्तीश शुरू की थी, और सुराग जुटाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

आरोपी सूरज की गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने अपनी कड़ी मेहनत से सूरज नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। सूरज के पास से कुल 2,03,000 रुपए और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। आरोपी सूरज जनपद एटा के थाना नायगांव स्थित गांव राजपुरा का निवासी है। यह गिरोह अब तक कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था।

आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामले

एसपी सिटी मैनपुरी, अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी सूरज के खिलाफ विभिन्न जनपदों में अब तक 15 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में चोरी, लूट और अन्य अपराधों के मामले शामिल हैं। पुलिस अब सूरज के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की योजना है।

पुलिस की कार्यवाही

एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस लगातार आरोपी सूरज के नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं में बड़ी सफलता मिली है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

Location : 

Published :