

पत्नी नाजरीन ने मायके जाने की जिद की तो हैवान पति ने खौफनाक कदम उठाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक की फाइल फोटो
हापुड़: हापुड़ के मोहल्ला रफीकनगर में एक दर्दनाक घटना ने क्षेत्र के निवासियों को चौका दिया है। एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पत्नी जब वह मायके जाने की जिद पर अड़ गई तो आरोपी पति राशिद (उम्र 40) ने विवाद के दौरान अपनी पत्नी नाजरीन को गला दबाकर हत्या कर दी।
मौत का कारण
राशिद अपने दिव्यांग पिता के साथ पत्नी नाजरीन और तीन बच्चों के संग रह रहा था। पिछले कुछ दिनों से पत्नी की मायके जाने की जिद से परेशान था। बताया जा रहा है कि नाजरीन को अपने मायके जाने की बहुत इच्छा थी, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद होना शुरू हो गया। शुक्रवार तड़के, इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया और राशिद ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को दी गई सूचना
पत्नी की हत्या के कुछ समय बाद राशिद ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को इस जघन्य अपराध की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है, जो कि उनके लिए एक बड़ी चुनौती का संकेत था।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस के अधिकारी सीओ जितेन्द्र शर्मा और कोतवाल मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पति राशिद को हिरासत में ले लिया। घटनास्थल की जांच के दौरान राशिद ने पुलिस के सामने भी इस जघन्य अपराध का खुलासा किया और अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की।