

एक ट्रैक्टर लदे ट्रेलर में डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा
गाजीपुर: जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रैक्टर लदे ट्रेलर में डिवाइडर से टकराने के बाद आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद ट्रेलर और उसमें लदे सभी ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
डिवाइडर से टकराते ही लगी आग
यह दर्दनाक हादसा कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव के पास हुआ। ट्रेलर उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रैक्टर लादकर बिहार के बक्सर जा रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार में जा रहा ट्रेलर अचानक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और तुरंत आग लग गई।
धू-धू कर जला ट्रेलर और ट्रैक्टर
डिवाइडर से टकराने के कुछ ही मिनटों के भीतर ट्रेलर में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते ट्रेलर में लदे सभी कई ट्रैक्टर आग की चपेट में आ गए और कुछ ही देर में पूरे ट्रेलर को लपटों ने घेर लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेलर और ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुके थे।
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
हादसे के वक्त ट्रेलर में केवल ड्राइवर मौजूद था, जिसने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि, उसे मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में आसमान में धुएं का गुबार छा गया।
दमकल की टीम ने बुझाई आग
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक ट्रेलर और ट्रैक्टरों का ढांचा तक नहीं बचा था।
प्रशासन ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने की वजह से ट्रेलर डिवाइडर से टकराया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा भरकर मलबे को हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।