

निवासियों को न सिर्फ बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है, बल्कि बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या भी आम है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बांस-बल्ली के सहारे हो रही हाई वोल्टेज सप्लाई
फतेहपुर: जनपद का असोथर विद्युत उपकेंद्र अक्सर अपनी खराब व्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में रहता है। यहां के निवासियों को न सिर्फ बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है, बल्कि बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या भी आम है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बांस-बल्ली से दौड़ रही 11 हजार वोल्ट की लाइन
आपको बता दें कि, अब विभाग की लापरवाही का नया उदाहरण मनावा गांव में सामने आया है। यहां विद्युत पोल की जगह बांस और बल्ली के सहारे हाई वोल्टेज बिजली की लाइन दौड़ाई जा रही है। गांव के प्राथमिक विद्यालय के पीछे ये अस्थाई व्यवस्था की गई है। जहां बांस की बल्लियों पर क्लेम्प और इंसुलेटर लगाकर 11 हजार वोल्ट का तार बांध दिया गया है। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि एक बड़े हादसे को न्योता भी दे रहा है।
बार-बार होती हैं आगजनी की घटनाएं
ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटनाएं होती हैं। इस बार अस्थायी व्यवस्था के कारण खतरा और बढ़ गया है। यदि तेज हवा के कारण बांस गिर गया तो तार नीचे आ सकते हैं। जिससे जानमाल की भारी हानि हो सकती है। विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
खतरे के साए में जी रहे ग्रामीण
मनावा गांव के निवासियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से यह लाइन बल्लियों पर ही चल रही है। उन्होंने कई बार बिजली विभाग से पोल लगवाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों का विद्यालय भी इसी लाइन के पास है। जिससे अभिभावकों में डर बना हुआ है।
विभाग ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता एस. के. लोहाट ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है। विद्यालय के पास से गुजर रही लाइन को तत्काल शिफ्ट किया जाएगा और इसके लिए जरूरी सामान मौजूद है। उन्होंने कहा कि जांच कराकर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।