

बेसड़ी गांव के पास तेज रफ्तार में जा रही एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तेज रफ्तार स्विफ्ट कार खंती में पलटी
फतेहपुर: गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेसड़ी गांव के पास तेज रफ्तार में जा रही एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कार में अकेला था चालक
हादसे के समय कार में केवल चालक ही सवार था। जो दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायल युवक को कार से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रिफर कर दिया।
गाड़ी नंबर और रजिस्ट्रेशन की जानकारी
आपको बता दें, दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार का नंबर MH 02 BY 8457 है। जो जांच के दौरान बांदा जनपद के औगासी गांव निवासी नीरज निषाद पुत्र राजबहादुर निषाद के नाम पर पंजीकृत पाई गई।
चालक की नहीं हुई अभी तक पहचान
हालांकि, हादसे में घायल चालक की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है और जिला अस्पताल से भी उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। जल्द ही घटना के बारे मे जानकारी मिल जाएगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
हल्का इंचार्ज राजेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वाहन मालिक से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना के समय वाहन कौन चला रहा था और वह कहां से आ रहा था।
रफ्तार बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके चलते चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन खंती में पलट गया। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है। ग्रामीणों की तत्परता और समय पर एंबुलेंस बुलाने से घायल को तुरंत इलाज मिल सका, जिससे उसकी जान बचने की संभावना बनी रही।