

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई करते हुए SSC भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित SSB आरक्षी भर्ती (2024) परीक्षा में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी करने के आरोप में रिषभ सिंह नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजकरन नैयर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज और थाना चिलुआताल के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में की गई
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार अभियुक्त रिषभ सिंह, जो छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का निवासी है, ने SSB आरटीसी ट्रेनिंग सेंटर, फर्टिलाइजर गोरखपुर में नियुक्ति पत्र के साथ ट्रेनिंग जॉइन की थी। जांच में पता चला कि उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज फर्जी थे। कर्मचारी चयन आयोग के मूल दस्तावेजों और सर्वर डेटाबेस से मिलान करने पर अभियुक्त के फोटो और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान मेल नहीं खाया। इसके आधार पर थाना चिलुआताल में मुकदमा संख्या 344/2025, धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था
।गिरफ्तार अभियुक्त:नाम: रिषभ सिंहपिता का नाम: श्री शशि कुमारपता: ग्राम घोटिया रोड, नवापार, पोस्ट कवरधा, थाना कबीरधाम, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ है।
गिरफ्तारी में लगी टीम:उप-निरीक्षक सज्जन कुमार मिश्रा, थाना चिलुआतालहेड कांस्टेबल दिवाकर प्रसाद, थाना चिलुआताल पुलिस मौजूद रहे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के कुशल मार्गदर्शन और थाना चिलुआताल की पुलिस टीम की तत्परता से इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गोरखपुर पुलिस का यह कदम अपराधियों में दहशत पैदा करने और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
गोरखपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी भर्ती प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने से बचें, क्योंकि पुलिस ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रख रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।