गोरखपुर पुलिस ने डकैती की साजिश को किया नाकाम, चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। चिलुआताल थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत डकैती की साजिश रच रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 September 2025, 1:46 AM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। चिलुआताल थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत डकैती की साजिश रच रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने मौके से डकैती के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का जखीरा बरामद किया, जिसमें 1 रस्सा, 2 खंती, 1 बोल्ट कटर, 4 हेक्सा ब्लेड के साथ 1 हेक्सा फ्रेम ब्लेड, 1 छेनी, 1 हथौड़ी और 1 स्क्रूड्राइवर शामिल हैं। बरामदगी के आधार पर चिलुआताल थाने में मुकदमा संख्या 553/2025, धारा 310(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता

महेश कुमार, पुत्र रमेश प्रसाद, निवासी मरसण्डा, थाना फलका, जिला कटिहार, बिहार
सुजीत कुमार, पुत्र मणिकान्त शाह, निवासी कुम्हारपुर, थाना बिहारीपुर, जिला मधेपुरा, बिहार
इंदल कुमार शाह, पुत्र स्व. जगदीश शाह, निवासी सुरमाहा बंजारा टोला, थाना शोर बाजार, जिला सहरसा, बिहार
अभिषेक कुमार, पुत्र अनिल शाह, निवासी खगहा, थाना मीरगंज, जिला पूर्णिया, बिहार
साथ ही, चार नाबालिग अपराधी भी पुलिस अभिरक्षा में हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, आकाश जायसवाल, ज्ञानचंद्र पटेल, विशाल श्रीवास्तव और सिपाही प्रदीप वर्मा, उपेंद्र गौड़ व विश्वजीत सिंह शामिल रहे।

शहर में बढ़ा पुलिस का दबदबा

चिलुआताल पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने एक बड़ी डकैती की घटना को रोककर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है और शहर में सुरक्षा को लेकर भरोसा जताया है।

पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि गोरखपुर को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

Location :