गोरखपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा: मारपीट और मोटरसाइकिल जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

जिले में पुलिस ने मारपीट और मोटरसाइकिल जलाने के मामले का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और किशोर न्यायालय में पेश किया। इसको लेकर लोगों ने सराहना की है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 October 2025, 7:50 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के बेलीपार थाना पुलिस ने मंगलवार को एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपों में मारपीट, गाली-गलौज और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर देने जैसी घटनाएं शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया, जिसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

मामले की पूरी जानकारी

यह मामला बेलीपार थाना क्षेत्र के सेवई गांव का है, जहां एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने उसे और उसके साथियों के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और मुकदमा पंजीकृत किया।

गोरखपुर में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या पर बना सस्पेंस

पुलिस कार्रवाई में सफलता

थाना बेलीपार के थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें उ0नि0 हिमांशु तिवारी, का0 जयप्रकाश यादव और महिला का0 प्रियंका पाल शामिल थे। इस टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए छापेमारी की और मुख्य आरोपी सफीक अंसारी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया और उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी के बाद क्या हुआ?

गिरफ्तार आरोपी सफीक अंसारी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके अलावा, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त साधन और सबूत जुटाने का काम भी तेज़ी से शुरू कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 324(4), 326(G) प्रमुख हैं।

महराजगंज-गोरखपुर बॉर्डर पर मचा हड़कंप, रेड और AK-47 गैंग पर मुकदमा; थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

आखिरकार कैसे हुआ अपराध का खुलासा?

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के मार्गदर्शन में यह त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस की तत्परता और सक्रियता की वजह से आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई। इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी बाँसगांव का भी मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच और सबूत जुटाने की प्रक्रिया जारी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 29 October 2025, 7:50 PM IST