गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कुआवल खुर्द निवासी विशाल यादव (27) पुत्र स्वर्गीय श्रीप्रकाश यादव की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर फूटा कि सैकड़ों लोगों ने फोरलेन मार्ग को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया।

खेत में मिला युवक का शव
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कुआवल खुर्द निवासी विशाल यादव (27) पुत्र स्वर्गीय श्रीप्रकाश यादव की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर फूटा कि सैकड़ों लोगों ने फोरलेन मार्ग को लगभग आधे घंटे तक जाम कर दिया। घटना मंगलवार रात से बुधवार सुबह के बीच की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल यादव मंगलवार की रात करीब 8 बजे किसी का फोन आने के बाद घर से निकला था। मां ने खाना खाने को कहा तो उसने लौटकर खाने की बात कही, लेकिन वह वापस नहीं आया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे जोगियाकोल और कटाई टिकर सीवान के बीच गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहली नजर में पहचान मुश्किल हो रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
लुधियाना में मजदूरी कर रहे पिता, इधर फतेहपुर में लापता बेटा, पुलिस के हाथ खाली
मौके की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या से पहले युवक और हमलावरों के बीच खेत में जमकर संघर्ष हुआ। शव मिट्टी से सना हुआ था, जिससे साफ है कि हाथापाई हुई है। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से मोबाइल फोन और बाइक की चाबी बरामद हुई, जिसके आधार पर उसकी पहचान विशाल यादव के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार, विशाल दो भाइयों में बड़ा था और मुंबई में मजदूरी करता था। उसके पिता की करीब तीन महीने पहले ही मौत हो चुकी थी, जिससे परिवार पहले से ही गहरे संकट में था। युवक की हत्या की खबर मिलते ही गांव में मातम के साथ गुस्से का माहौल बन गया।
पुलिस द्वारा शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से ग्रामीण नाराज हो गए और सैकड़ों की संख्या में सहजनवां थाने पर जमा हो गए। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने फोरलेन मार्ग जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गीडा और हरपुर बुदहट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया गया।
Year Ender 2025: जब क्रिकेट फैंस को लगा झटका! 2025 में इन 10 दिग्गजों ने लिया अचानक संन्यास
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी गीडा कमलेश प्रताप सिंह थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग (आसनाई) से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड के खुलासे का भरोसा दिलाया है। युवक की नृशंस हत्या ने इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।