गोरखपुर में मर्डर मिस्ट्री: रेलवे ट्रैक पर मिली प्रेमी जोड़े की लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के शव मिले, जिससे इलाके में शोक और दहशत का माहौल बन गया है। युवती की मां ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 October 2025, 1:18 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के शव मिले। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। मृतक युवती के शरीर पर कपड़े न होने से मामला और भी जटिल हो गया है, जिससे पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों कोणों से मामले की जांच कर रही है।

शव को पीएम के लिए भेजा

मृतक युवक और युवती दोनों के शव सोमवार की रात करीब 11 बजे रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय थाने की पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, और हर किसी के मन में कई सवाल उठ रहे थे।

गोरखपुर में छठ पर बड़ा हादसा; महापर्व मनाने आये मेहमान की इस तरह हुई मौत, गांव में कोहराम

युवती की मां का बयान

युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी कपड़े की दुकान पर काम करती थी और सोमवार सुबह वह रोज की तरह काम पर गई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी और रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि उसकी बेटी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। मृतका की मां ने गंभीर आरोप लगाए और कहा कि युवक उसकी बेटी से बार-बार छेड़खानी करता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। उन्होंने आशंका जताई कि हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंका गया है।

युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक युवक और युवती के बीच करीब दो साल से प्रेम संबंध थे। युवक हैदराबाद में पेंट पालिश का काम करता था और दो दिन पहले ही अपने घर लौटा था। सोमवार की शाम, दोनों को रेलवे स्टेशन की दिशा में जाते हुए देखा गया था। कुछ घंटों बाद, दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले, जिससे क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल बन गया।

महराजगंज–गोरखपुर सीमा पर दो गुटों में हिंसक झगड़ा, कई घायल; जानें पूरा मामला

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने दोनों के कार्यस्थल और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। दुकानदारों ने बताया कि युवती शाम करीब सात बजे दुकान से निकली थी और उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने युवक के परिजनों से भी पूछताछ की है। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी रात करीब 10:30 बजे मिली। शवों का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 28 October 2025, 1:18 PM IST