

जमीन दिलाने के नाम पर अवैध रूप से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जमीन हड़पने वाला शातिर ठग गिरफ्तार
गोरखपुर: जमीन दिलाने के नाम पर अवैध रूप से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले शातिर जालसाज को चिलुआताल पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य धोखाधड़ी व जालसाजी जैसे संगीन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
डाइनामाइट न्यूज़ रिपोर्ट अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल कुमार श्रीवास्तव पुत्र कैलाश प्रसाद श्रीवास्तव, निवासी शताब्दीपुरम, फातिमा रोड, जंगल मातादीन, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना चिलुआताल में मु0अ0सं0 627/2024 अंतर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस के अनुसार, अनिल कुमार पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर बैनामा प्रक्रिया पूरी कर दी। इसके बाद उसने बकायदा पैसा वसूल कर फरार हो गया। जब पीड़ित को धोखाधड़ी का संदेह हुआ, तो उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार अभियुक्त को दबोच लिया गया।
गिरफ्तारी टीम में चिलुआताल थाने के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ उप निरीक्षक हरिशंकर यादव, विशाल श्रीवास्तव, महिला उप निरीक्षक सोनी तथा कांस्टेबल प्रमोद यादव और अरविंद कुमार शामिल रहे। टीम ने अभियुक्त को सटीक सूचना के आधार पर धरदबोचा।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है और यह जांच का विषय है कि आरोपी ने पूर्व में भी इस प्रकार की धोखाधड़ी की है या नहीं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर जल्द ही अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।
फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भूमि क्रय-विक्रय के दौरान सभी दस्तावेजों की भलीभांति जांच कर ही सौदा करें, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।