

सोनभद्र में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। जहां दोस्त ही दोस्त की जान का भूखा हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक की फाइल फोटो
सोनभद्र: सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के पथरहिया गांव में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यहां के निवासी 17 वर्षीय करम चंद उर्फ छोटू बिंद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव चरका पहाड़ी के पास मिला। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
दोस्ती ने नाम पर दिया धोखा
घटना में मृतक करम चंद उर्फ छोटू बिंद और हत्या का आरोपी युवक एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों के बीच किसी कारणवश विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे गंभीर रूप धारण कर गया और प्रेम प्रसंग को लेकर मामला अधिक तूल पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने पहले दोस्ती के नाम पर विश्वास जीता और फिर प्रेम प्रसंग के चलते गुस्से में आकर छोटे बिंद को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद गांव में मचा हड़कंप
मृतक का शव मिलने के बाद पूरे पथरहिया गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था और गांव में गहरे शोक का माहौल था। ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और घटना की जानकारी पाकर पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
सूचना मिलने के बाद रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव के निवासी हैं, और हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है, जिसमें उसने अपनी वारदात को स्वीकार किया है।
शव का पोस्टमार्टम और पुलिस की जांच
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हत्या के बाद गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर कई चर्चाएं उठ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या किसी न किसी प्रेम संबंधों से जुड़ी हो सकती है लेकिन पुलिस जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा।