Deoria News: बोलेरो और बाइक की भीषण भिड़ंत, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौत, पढ़ें पूरी खबर

एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत एक अनमोल जीवन को चुकाना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 22 May 2025, 5:52 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्णमासी चौहान की जान चली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ बाइक पर सवार युवक कुंदन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर के समीप हुआ। जहां एक बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

रिश्तेदार के साथ लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ग्राम पुरैनी निवासी पूर्णमासी चौहान अपने रिश्तेदार कुंदन चौहान के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो से उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पूर्णमासी चौहान को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुंदन चौहान का इलाज चल रहा है और उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

नेताओं ने पहुंचकर जताया दुख

पूर्णमासी चौहान की मृत्यु की खबर फैलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ नेता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्णमासी चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सच्चा जनसेवक बताया।

पार्टी के प्रति निष्ठावान थे पूर्णमासी चौहान

पूर्णमासी चौहान भाजपा के देसहीं मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके थे और पार्टी के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ काम करते रहे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनकी सामाजिक छवि भी बेहद साफ-सुथरी मानी जाती थी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। अस्पताल में उनका रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीणों और समर्थकों की भीड़ मेडिकल कॉलेज परिसर में जुट गई।

Location : 

Published :