

जिले मे चकरोड डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई भयंकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
दो पक्षों में हुई मारपीट
मैनपुरी: जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के मुगलपुर गांव में चकरोड डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई भयंकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों तरफ से लाठी-डंडे और फावड़ों से हमला करते हुए लोग नजर आ रहे हैं। इस मारपीट ने पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मुगलपुर गांव में चकरोड डालने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और फावड़े भी प्रयोग किए गए। इस झड़प में कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोग भी इस हिंसा से भयभीत हैं और शांति स्थापित करने की मांग कर रहे हैं।
मारपीट में भाजपा नेता बताए जा रहे शामिल
सूत्रों के अनुसार, मारपीट में कुछ भाजपा नेताओं के भी शामिल होने की खबरें सामने आई हैं। हालांकि इस मामले पर पुलिस और राजनीतिक दलों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बरनाहल थाना पुलिस ने इस मारपीट के मामले में आधिकारिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने घायलों को तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई है।
आधा दर्जन लोग हुए घायल
मारपीट में कम से कम आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घायलों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। इस घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने सभी पक्षों को संयम बरतने की अपील की है और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।