काल बन कर आया आवारा सांड, एक झटके में किसान की ली जान, पढ़ें पूरी खबर

खेत की रखवाली कर रहे एक किसान के लिए काल बनकर आवारा सांड आया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 June 2025, 8:22 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले के कोतवाली भरथना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव साम्हों से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां खेत पर फसल की रखवाली कर रहे एक किसान पर अचानक एक आवारा सांड ने हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर ही तोड़ा दम

मृतक किसान की पहचान 55 वर्षीय रामप्रकाश यादव के रूप में हुई है। शनिनार को वह खेत में अपने गेहूं और धान की फसल की देखभाल कर रहा था, तभी अचानक एक बेलगाम आवारा सांड खेत में घुस आया और रामप्रकाश पर हमला कर दिया। सांड ने किसान को कई बार जमीन पर पटक-पटक कर घायल कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने दौड़ाया सांड

घटना की जानकारी मिलते ही खेत के पास काम कर रहे अन्य किसानों ने दौड़कर रामप्रकाश को बचाने की कोशिश की और सांड को भगाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिवार में मचा कोहराम

रामप्रकाश की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक किसान अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है। परिवार की आर्थिक हालत पहले से ही ठीक नहीं थी। ऐसे में घर के मुखिया की अचानक मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। साथ ही, उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव और खेतों में आवारा सांडों और पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और अब जान भी जा रही हैं।

प्रशासन ने दिलाया भरोसा

कोतवाली भरथना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। वहीं, पशु चिकित्सा विभाग को भी आवारा सांडों की धरपकड़ और रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।

Location : 

Published :