हिंदी
जिले में परिवार ही परिवार का दुश्मन बन गया। परिवार के लोगों ने ही अपने लोगों को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से की लेकिन पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई।
SP ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार
Mainpuri News: मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के मोहल्ला फर्दखाना में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां परिवार के ही लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर अपने ही सगे संबंधियों को घायल कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत
घायल परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कुरावली थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आक्रोशित पीड़ित परिवार सोमवार को एसपी कार्यालय मैनपुरी पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित कमलेश पुत्र श्रीपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे उन्हें मजबूरी में उच्च अधिकारियों के पास जाना पड़ा।
घर में घुसकर की गई मारपीट
पीड़ित कमलेश ने बताया कि वह अपने घर के पास ही चारपाई छटना और पाए आदि बेचने की छोटी-सी दुकान चलाता है। उसी मोहल्ले में उनके ही रिश्तेदारों की पड़ोस में दुकान है, जो इसी तरह का व्यापार करते हैं। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को लेकर दोनों पक्षों में पहले से तनाव बना हुआ था। कमलेश का आरोप है कि आए दिन पड़ोसी उनकी दुकान से सामान उठा ले जाते हैं और विरोध करने पर झगड़ा और मारपीट पर उतर आते हैं। आज सुबह करीब 9:40 बजे आरोपी विनोद, उनके पुत्र बंटी, ओमेंद्र, सचिन और राहुल ने कमलेश के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे कमलेश और उनके परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।
वीडियो वायरल, फिर भी पुलिस मौन
घटना के बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें आरोपी खुलेआम पीड़ितों को पीटते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद थाना पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं की गई। इससे पीड़ित परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
एसपी मैनपुरी से शिकायत
थाना स्तर पर सुनवाई न होने के कारण पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र सौंपा। पीड़ितों ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है।
गांव में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चल रही रंजिश अब खुलकर हिंसा में बदल चुकी है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने प्रशासन से शांतिपूर्ण समाधान की मांग की है।