हिंदी
                            
                        भीलवाड़ा के सुभाषगर थाना क्षेत्र में स्थित सांगानेर कस्बे में एक बहुत बड़ा नशे का कारोबार चल रहा था। और यह सब हुआ था हाई टेंशन लाइन के नीचे! जी हां, आपने सही सुना… बिजली के खंभों के नीचे खुलेआम नशे की अवैध शराब बनाई जा रही थी।
भीलवाड़ा के सुभाषगर थाना क्षेत्र में स्थित सांगानेर कस्बे में एक बहुत बड़ा नशे का कारोबार चल रहा था। और यह सब हुआ था हाई टेंशन लाइन के नीचे! जी हां, आपने सही सुना... बिजली के खंभों के नीचे खुलेआम नशे की अवैध शराब बनाई जा रही थी। रविवार सुबह आबकारी विभाग की निरोधक टीम ने छापा मारा और जो पाया, वो चौंका देने वाला था। 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई और मौके पर पाया गया शराब बनाने का पूरा सामान।