Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, सामने आई ये वजह

राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक यूपीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 July 2025, 12:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रहे 25 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने कथित तौर पर अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मकान मालिक की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मौत के लिए अकेला जिम्मेदार है।

मृतक छात्र की पहचान तरुण के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जम्मू का रहने वाला था। वह दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र में किराए के मकान में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 6:32 बजे राजेंद्र नगर थाने में सूचना मिली कि एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो मृतक का शव चादर के सहारे पंखे से लटका मिला। इसकी जानकारी तब मिली, जब तरुण के पिता उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तरुण की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था।

इसके बाद तरुण के पिता ने मकान मालिक से संपर्क किया, जिसके घर में तरुण रह रहा था। मकान मालिक ने बगल के एक कमरे की दूसरी मंजिल पर जाकर बालकनी से देखा, तो पता चला कि तरुण का शव फंदे से लटका हुआ है। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार जिस घर में UPSC के छात्र ने सुसाइड किया, उसमें कुल 7 सिंगल कमरे हैं। इन सभी में UPSC के एसपिरेंट रहते हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मृतक तरुण का मोबाइल बरामद हुआ है। मृतक का भाई गुरुग्राम रहते है, जिसे पुलिस ने सूचित कर दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। अब पुलिस उसकी मौत की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अलावा उसके मोबाइल को अच्छे से खंगाला जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया। पुलिस ने तरुण का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की जांच में जुटी हुई है। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Location :