कर्ज से परेशान किसान ने मौत को गले लगा लिया, परिवार में मची चीख पुकार

कानपुर देहात में एक किसान ने आर्थिक परेशानियों के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिजली चोरी और कर्ज का दबाव उसके मौत का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 27 July 2025, 7:21 AM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: रविवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक किसान ने अपने जीवन का अंत कर लिया। घटना जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के लगरथा गांव की है, जहां एक बुजुर्ग का शव जंगल में फांसी पर लटका पाया गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी। यह घटना किसान की आर्थिक परेशानियों से जुड़ी होने का संकेत दे रही है, जिसमें बिजली चोरी और कर्ज का बड़ा हाथ है।

जानें क्या था मामला

रविवार सुबह लगभग 7 बजे, लगरथा गांव के जंगल में एक बुजुर्ग का शव बबूल के पेड़ से लटका हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई, और ग्रामीणों का भारी हुजूम घटनास्थल पर जुट गया। मृतक की पहचान विकास नाम के युवक ने की, जिसने कहा कि मृतक का नाम जगमोहन (50 वर्ष) था, जो किसान था। जैसे ही परिजनों को खबर लगी, उनके घर में कोहराम मच गया।

बिजली चोरी का दर्ज था मुकदमा

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूछताछ में पता चला कि मृतक के खिलाफ बिजली विभाग ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कर रखा था। बिजली बिल का बकाया करीब 8 लाख रुपये था। इसके अलावा, मृतक ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दो लाख रुपये का लोन भी ले रखा था। इन कर्ज और बिजली चोरी की वजह से वह आर्थिक तंगी में था।पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि मृतक ने इन दबावों के कारण आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

मंगलपुर थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक कमलेश यादव ने कहा सुबह 7 बजे हमें सूचना मिली कि लगरथा गांव के जंगल में किसी बुजुर्ग का शव बबूल के पेड़ से लटका हुआ है। तुरंत ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि मृतक ने आर्थिक परेशानियों के कारण फांसी लगाई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के पीछे मुख्य कारण कर्ज और बिजली चोरी का मामला है, जो मृतक की आत्महत्या का कारण बन सकता है।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 27 July 2025, 7:21 AM IST