Crime: गोरखपुर में सनसनीखेज मामला, हंसिया लेकर पत्नी और पड़ोसन का किया ये हाल

गोरखपुर में हत्या के प्रयास का सनसनीखेज मामला, हंसिया लेकर पत्नी और पड़ोसन पर किया ये हाल, पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

गोरखपुर: अपराध की दुनिया में एक और चौंकाने वाली घटना ने सुर्खियां बटोरी हैं। गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी सोनू निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया खतरनाक हंसिया भी बरामद हुआ है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ और थाना प्रभारी गुलरिहा की अगुवाई में एक विशेष टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा।

क्या थी पूरी घटना?

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार 29 मई 2025 की रात को जंगल अयोध्या प्रसाद टोला बरन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोनू निषाद ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू की। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो सोनू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने हंसिया उठाया और जान से मारने की नीयत से पड़ोसन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, सोनू ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर इलाके में दहशत फैला दी। पीड़िता की शिकायत पर गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें धारा 109, 351(3), और 352 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत हुआ।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुलरिहा थाने की पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। प्रभारी निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शम्भू दयाल मिश्रा, रमेश यादव और कांस्टेबल रविशंकर की टीम ने सोनू निषाद को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया। हंसिया भी बरामद कर लिया गया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अभियुक्त के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोनू निषाद है, जो जनार्दन निषाद का बेटा और जंगल अयोध्या प्रसाद टोला बरन, थाना गुलरिहा, गोरखपुर का निवासी है। उसका आपराधिक रवैया इलाके में पहले से ही चर्चा का विषय रहा है। पुलिस की सजगता ने बढ़ाया भरोसाइस त्वरित कार्रवाई ने गोरखपुर पुलिस की सजगता और अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख को एक बार फिर साबित किया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई       की सराहना की है और पुलिस से ऐसे अपराधियों पर लगाम कसने की उम्मीद जताई है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है, और पुलिस अन्य संभावित सुरागों की भी जांच कर रही है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 30 May 2025, 8:39 PM IST