

बिहार में बीते दिनों में बढ़ती वारदातों ने राज्य में कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। सीतामढ़ी में बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी के सिर में गोली मार दी। पुलिस को घटनास्थल से एक 7.6 एमएम खोखा और पिस्टल बरामद हुई है।
अस्पताल में मौजूद लोग
Bihar: बिहार में बीते दिनों में बढ़ती वारदातों ने राज्य में कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। सीतामढ़ी में बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी के सिर में गोली मार दी। अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर ही इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को घटनास्थल से एक 7.6 एमएम खोखा और पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
सिर में मारी गोली
मृतक की पहचान वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान के रूप में हुई है। यह घटना मेहसौल चौक के पास लखनदेई पुल के करीब हुई। वसीम अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही वसीम जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस छानबीन में जुटी
सूचना मिलने पर एसपी अमित रंजन, सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, साइबर डीएसपी आलोक कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किये। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मेहसौल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में शुभचिंतकों व परिवारजनों की भीड़ जमा है।
घटना की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोग जमा हो गये और फिर गुस्साए लोगों ने शव को मेहसौल चौक पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। जाम की वजह से शहर के कई मार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा।
रात 9 बजे के करीब वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच अपाचे बाइक सवार तीन अपराधी पीछा करते उनके मकान के गेट के पास पहुंचे। कारोबारी को घेरकर बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े।