नहर में उतराता शव देख ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी, इलाके में फैली सनसनी

गांव के लोग नहर के पास थे तभी देखा कि पानी में एक लाश उतर रही है। यह देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 30 June 2025, 6:24 PM IST
google-preferred

Etawah News: इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र स्थित बिजपुरी खेड़ा गांव के पास सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने नहर में एक युवक का शव उतराते हुए देखा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, नहर में शव को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों की सूचना पर फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की, लेकिन शुरुआती तौर पर शव की पहचान नहीं हो सकी। शव की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि शव की पहचान और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। कपड़ों और हुलिए के आधार पर शव की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

दो दिन से बह रहा था पानी तेज

ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो दिनों से नहर में पानी का बहाव बहुत तेज था।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शव किसी अन्य क्षेत्र से बहकर आया हो सकता है। स्थानीय लोग इस बात से चिंतित हैं कि नहर के आसपास कोई सुरक्षात्मक इंतजाम नहीं हैं, जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।

फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस कर रही जांच

फ्रेंड्स कॉलोनी थाने के प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है। संभावना है कि युवक की किसी थाने में गुमशुदगी दर्ज हो सकती है, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

इलाके में फैली सनसनी

शव मिलने के बाद इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नहर के किनारे बैरिकेडिंग और निगरानी की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 

Published :