7.5 करोड़ कैश, ढाई KG सोना: DIG हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार, बेशुमार संपत्तियां ने पहुंचाया जेल

CBI ने DIG हरचरण सिंह को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने उनके घर और फार्म हाउस पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी, सोना, महंगी घड़ियां, शराब और हथियार बरामद किए हैं। जबकि मामले में और खुलासे हो सकते है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 October 2025, 6:50 PM IST
google-preferred

Punjab: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। मामले की शुरुआत उस समय हुई, जब सीबीआई को यह जानकारी मिली कि डीआईजी भुल्लर और उनका कथित बिचौलिए नाभा के एक स्क्रैप डीलर से आठ लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई ने शुक्रवार को डीआईजी और बिचौलिए को चंडीगढ़ की स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

घर और फार्म हाउस से मिलीं बेशुमार संपत्तियां

सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़े रिश्वत मामले की जांच करते हुए पंजाब और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान भुल्लर के घर और फार्म हाउस से भारी मात्रा में नकदी, सोने के गहने, महंगी घड़ियां, शराब और हथियार बरामद हुए। चंडीगढ़ स्थित उनके आवास से 7.5 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोने के गहने, 26 लग्जरी घड़ियां और अचल संपत्ति से संबंधित 50 से अधिक दस्तावेज जब्त किए गए।

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर की घूसखोरी: घर में पांच करोड़ रुपये समेत जानें क्या-क्या हुआ बरामद?

बिचौलिए के घर से मिली ये समान

सीबीआई ने डीआईजी के कथित बिचौलिए कृष्णू के आवास पर भी छापेमारी की, जहां से 21 लाख रुपये नकद और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए। इन दस्तावेजों में कुछ ऐसे थे, जो बिचौलिए के द्वारा की गई कथित अवैध गतिविधियों की पुष्टि कर सकते हैं। इस मामले में सीबीआई की जांच अभी जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

सीबीआई की जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया

पंजाब के DIG हरचरण भुल्लर रिश्वतकांड में गिरफ्तार, CBI ने चंडीगढ़ से दबोचा; जानें पूरा मामला

सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और उनके बिचौलिए के खिलाफ गिरफ्तारी के बाद कहा कि उन्होंने मामले में सभी जरूरी छापेमारी और जांच के उपाय किए हैं। जांच एजेंसी ने इन दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और संपत्ति से जुड़े अवैध लेन-देन के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Location : 
  • Punjab

Published : 
  • 17 October 2025, 6:50 PM IST