Mainpuri News: बीएससी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांव मे पसरा मातम

गांव में हुई इस छात्र की मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 May 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक बीएससी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान फिरोजाबाद निवासी दीपक उर्फ भोले के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों के अनुसार दीपक रात को सामान्य रूप से खाना खाकर सोया था। सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो दीपक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिवार का बयान

परिवार के सदस्यों का कहना है कि घर में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। दीपक सामान्य रूप से रहता था और उसकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में अच्छा था और किसी भी तरह का कोई तनाव या तनावपूर्ण स्थिति नहीं थी। हालांकि, उसकी मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

परिजनों की चीख-पुकार से मोहल्ला जमा

जब परिजनों ने दीपक को फांसी पर लटका देखा, तो उन्होंने चीख-पुकार मचाई। उसकी मां-बाप और परिवार के सदस्य रोने लगे। मोहल्ले के लोग भी इस घटना को देखकर घर पर जमा हो गए। सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। परिजनों से पूछताछ कर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

छात्र फिरोजाबाद का रहने वाला

दीपक फिरोजाबाद का रहने वाला था। वह मैनपुरी में अपने मामा के घर पर रहता था और बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। उसकी अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है। गांव में भी मातम छाया हुआ है। सभी लोग इस घटना को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

मानसिक तनाव या आत्महत्या का प्रयास

अधिकारी मानते हैं कि मौत का कारण संभवतः मानसिक तनाव या आत्महत्या का प्रयास हो सकता है। हालांकि सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। पुलिस इस मामले में हर कोण से जांच कर रही है।

Location : 

Published :