

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शुनिवार को एक लड़की की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह
महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शुनिवार को एक लड़की की निर्मम तरीके से हत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस में घटना के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हत्या की यह घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहा नायक की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम धनहा नायक निवासी लाल बिहारी ने थाने श्यामदेउरवा थाने पहुंचकर अपनी बेटी की हत्या की वारदात की जानकारी दी और टिंगल उर्फ महेंद्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी।
लाल बिहारी ने पुलिस को दिये गये अपने शिकायती पत्र में कहा कि शुक्रवार दोपहर में उसकी पुत्री की टिंगल उर्फ महेंद्र नामक व्यक्ति द्वारा ईट से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई है।
घटना की सूचना पर थाना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल मौका मुआयना किया गया।
पुलिस के कहना है कि गांव में पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों और गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी टिंगल उर्फ महेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।