गोरखपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, सरगना अजय दूबे उर्फ छोटू समेत 5 अपराधी पर शिकंजा

गोरखपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई: चोरी और धोखाधड़ी के सरगना अजय दूबे उर्फ छोटू समेत 5 अपराधी पर शिकंजा, पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। चौरी चौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त अजय दूबे उर्फ छोटू और उसके चार साथियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध जगत में खलबली मच गई है, जबकि आम लोगों में राहत की लहर दौड़ गई है।

संगठित गिरोह का सरगना और उसका आपराधिक साम्राज्य

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट मुताबित पुलिस के अनुसार, अजय दूबे उर्फ छोटू एक शातिर अपराधी है, जो अपने चार साथियों—चूड़ामणि उर्फ संजय पाठक, सुरजीत बिंद उर्फ छोटे लाल, अविनाश कुमार और रंजीत यादव—के साथ मिलकर संगठित अपराधों को अंजाम देता था। गिरोह ने हाल ही में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड चुराकर उसके खाते से 40,000 रुपये उड़ा दिए थे। इसी मामले की तफ्तीश के बाद गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमा, सख्त पुलिसिया कार्रवाई शुरू

पुलिस अधीक्षक उत्तरी और क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन लिया गया। इसके बाद पांचों अपराधियों पर मुकदमा संख्या 232/2025 के तहत धारा 2(ख),(I),(XI)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।

अपराध का लंबा इतिहास: अजय दूबे समेत सभी पर कई गंभीर मामले दर्ज

अजय दूबे उर्फ छोटू: 23 आपराधिक मुकदमे – लूट, हत्या का प्रयास, NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित

चूड़ामणि उर्फ संजय पाठक: 13 मुकदमे – गैंगस्टर, चोरी, धोखाधड़ी

सुरजीत बिंद उर्फ छोटे लाल: 6 मुकदमे – गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट

अविनाश कुमार: 2 मुकदमे – दोनों चोरी व धोखाधड़ी से संबंधित

रंजीत यादव: 10 मुकदमे – हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, धोखाधड़ी

पुलिस की योजना: कुर्की की तैयारी, संपत्ति की होगी जांच

गैंगस्टर एक्ट के तहत अगला कदम इन अपराधियों की संपत्तियों की जांच और जब्ती की प्रक्रिया होगी। पुलिस का स्पष्ट संदेश है—अपराधियों के लिए अब गोरखपुर की ज़मीन नहीं बचेगी।

इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से यह गिरोह क्षेत्र में आतंक मचाए हुए था। पुलिस की सख्त कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि कानून का डंडा अब पूरी ताकत से चलेगा।

Location : 

Published :