ब्याज माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा: BJP नेता गिरफ्तार, जानें कैसे लोगों को बनाता था शिकार?

शाहपुरा थाना पुलिस ने ब्याजखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भाजपा नेता दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे उधार देकर उन्हें जबरन वसूली के जरिए शिकार बना रहा था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 October 2025, 8:53 AM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना पुलिस ने ब्याजखोरी और माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाजपा नेता दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को हुई इस गिरफ्तारी ने जिलेभर में हड़कंप मचा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपराधी दिलीप गुर्जर पर आरोप है कि वह लंबे समय से लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे उधार देता था और फिर उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश करता था। आरोप है कि वह समय पर ब्याज न चुकाने पर पीड़ितों पर दबाव डालता था और उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लेता था।

खंडवा में विजयादशमी पर बड़ा हादसा: तालाब में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 12 की मौत

पहले से ही दर्ज हैं पांच मामले

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें से सभी में जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) ने जिले भर में ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी टीम

शाहपुरा थाना प्रभारी सुरेश चंद्र ने बताया कि टीम के सदस्य गोपाललाल सउनि, बनवारीलाल कानि. 1695, सूर्यवीर कानि. 505, महेंद्र सिंह कानि. 1509, रामरतन कानि. 1503 और बदन सिंह कानि. 2210 ने आरोपी की तलाश के बाद उसे गिरफ्तार किया। आरोपी दिलीप गुर्जर की उम्र 47 वर्ष है और वह शाहपुरा का निवासी है।

जय जवान-जय किसान के नारों से गूंज उठी धर्मनगरी हरिद्वार, गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धा और स्वदेशी का संदेश

आरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस के अनुसार, आरोपी दिलीप गुर्जर पर गंभीर आरोप हैं और उसकी गिरफ्तारी से जांच में नए खुलासे होने की उम्मीद है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में और पीड़ित सामने आ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि ब्याजखोरी के खिलाफ कार्रवाई तेजी से चल रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि जिले में लंबे समय से ब्याजखोरी और जबरन वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। खासतौर पर गांवों और छोटे कस्बों में सूदखोरों के आतंक से लोग परेशान थे। इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में भारी राहत देखी जा रही है। पुलिस ने ताया कि आरोपी के खिलाफ और भी केस दर्ज हो सकते हैं और इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 3 October 2025, 8:53 AM IST